टीम खिलाडी के 17 अनिवार्य गुण -ऐसे व्यक्ति बने, जिसे हर टीम चाहे
टीम खिलाडी के 17 अनिवार्य गुण
जॉन सी.मैक्सवेल
ऐसे व्यक्ति बने, जिसे हर टीम चाहे
लीडरशिप विशेषज्ञ जॉन सी.मैक्सवेल की इस पुस्तक से उन व्यक्तिगत गुणों का स्पष्ट विशलेषण हैं, जो
टीम का प्रभावी खिलाडी बनने के लिए जरुरी है । मैक्सवेल के विस्तृत विवरण और उदहारण समजने और
अमल करने में आसान है,चाहे घर हो,ऑफिस हो या फिर कोई अन्य संगठन हो ।
टीम खिलाडी के 17 अनिवार्य गुण में मैक्सवेल उन टीम खिलाडियों की सफलताओ की रुपरेखा बताते ,जो
ऐसे थे :
- बुलंद इरादों वाले – जिनका हर कम दीर्धकालीन लक्ष्य को पाने के लिए महत्वपूर्ण होता है ।
- संबंध जोड़ने वाले – जिनका ध्यान दुसरो पर केन्द्रित होता है ।
- नि:स्वार्थ –जो टीम की खातिर अधीनस्थ की भूमिका निभाने के इच्छुक होते है ।
- लगनशील – मुश्किलों के बीच भी मेहनती और आशावादी होते है ।
मैक्सवेल बताते है कि ये 17 गुण टीम और इसकी सफलता को किस तरह प्रभावित करते है । यह पुस्तक
अच्छा महसूस कराने वाले वाक्यों और अमूर्त चिंतन का दस्तावेज नहीं है , बल्कि इसमें ठोस कदम दिए
गए है, जिन पर चलकर हर टीम खिलाडी खुद को बेहतर बना सकता है ।
Advertisements
Advertisements